World Environment Day 2020
आज मेरठ सेवा समाज संस्था द्वारा मेरठ के 40 ग्राम पंचायतों में विष्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, जानीखुर्द, रोहटा, सरधना, दौराला, सरूरपुरखुर्द, मेरठ- जिसकी मुख्य थीम थी ‘‘प्रकृति के लिये समय‘‘ संस्था की विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत लॉक. डाउन के नियमों का पालन करते हुये पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना समन्वयक आरेन्द्र चौधरी ने कहा कि पौधे पृथ्वी के आभूषण होते हैं और हम लोग बहुत लंबे समय से इन आभूषणरूपी पौधों को निरंतर काटते जा रहे हैं जिसके कारण हमारी सुंदर हरी.भरी पृथ्वी अपनी प्राकृतिक सुंदरता खोती जा रही है और यही क्रम लगातार जारी रहा तो मानव जाती को भयंकर संकटों का सामना करना पड़ेगा। अत: अब हम सभी लोगों को तुरंत संभल जाना चाहिए और बिना देर किए जब भी और जहां भी मौका मिले वहीं व्रक्षारोपण करना चाहिए । ताकि पृथ्वी की खोयी हुई सुंदरता को वापिस लाया जा सके एवं यह द्रढ़ संकल्प से ही संभव है और इसी के साथ उपस्थित बच्चे, महिला समूह और पुरुषों ने प्रतिवर्ष 5 पौधे लगाने एवं पृथ्वी को हरा.भरा बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संस्था के सचिव अमित मैसी ने कहा कि पौधों को लगाने मात्र से ही सफलता नहीं मिलेगी अपितु उनकी देखभाल और सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी लेनी होगी तभी हमारा यह सुंदर सपना साकार होगा। उन्होने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुये कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है और संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। अत: इससे अपने समाज गाँव व देश को बचाने के लिए आवश्यक है कि दो लोगों के बीच दो गज की दूरी रखे । बार-बार साबुन से हाथ धोनाए भीड़ से बचना और बाहर निकलते समय चेहरे को मास्क अथवा गमछे से ढँकने को दैनिक व्यवहार में अपनाना होगा। इस अवसर पर सभी क्षेत्र के ग्राम वासियों ने कोविड-19 की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए समूह सदस्य और बच्चों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। कार्यक्रम के आयोजन में श्री मनोहरलाल सैनी, श्री आरेन्द्र कुमार, श्रीमती रेणु रानी, नरेश कुमार, गौरव शर्मा, अंजेष, बालज्योति, अनिता आदि ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment