Today, on 18/06/2020, Police Department was felicitated by Meerut Seva Samaj in the courtyard of Thana Sarurpur with flower garland and honored all the employees here and after that all the doctors of Community Health Center Sarurpur Khurd Meerut And the employees were also honored. In which commendable work done by them such as prompt service during the Corona period, help the poor, provide health care to the sick, etc.
During this programme, the officials of Meerut Seva Samaj were present by the employees and volunteers, including the village head Brahm Singh Rajesh, Surendra ji etc. of Arrendra Kumar, Anjesh, Gaurav Sharma and Bhuni.
आज दिनांक 18/06/ 2020 को थाना सरूरपुर के प्रांगण में मेरठ सेवा समाज द्वारा पुलिस विभाग को फूल माला द्वारा सम्मान दिया गया एवं यहां के सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया और उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर खुर्द मेरठ के सभी डॉक्टर व कर्मचारियों को भी मालाओ द्वारा सम्मानित किया गया | जिसमें इनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य जैसे कोरोना काल में तत्पर सेवा गरीबों की सहायता बीमार को सहायता स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना आदि ।
इस कार्यक्रम मेरठ सेवा समाज के पदाधिकारियों वह कर्मचारियों व स्वयं सेवकों द्वार अरेंद्र कुमार, अंजेश, गौरव शर्मा व भूनी के ग्राम प्रधान ब्रहम सिंह राजेश, सुरेंद्र जी इत्यादि मौजूद रहे|
इस कार्यक्रम मेरठ सेवा समाज के पदाधिकारियों वह कर्मचारियों व स्वयं सेवकों द्वार अरेंद्र कुमार, अंजेश, गौरव शर्मा व भूनी के ग्राम प्रधान ब्रहम सिंह राजेश, सुरेंद्र जी इत्यादि मौजूद रहे|
Comments
Post a Comment