Posts

Showing posts from June, 2020
Image
Today, on 18/06/2020, Police Department was felicitated by Meerut Seva Samaj in the courtyard of Thana Sarurpur with flower garland and honored all the employees here and after that all the doctors of Community Health Center Sarurpur Khurd Meerut And the employees were also honored. In which commendable work done by them such as prompt service during the Corona period, help the poor, provide health care to the sick, etc. During this programme, the officials of Meerut Seva Samaj were present by the employees and volunteers, including the village head Brahm Singh Rajesh, Surendra ji etc. of Arrendra Kumar, Anjesh, Gaurav Sharma and Bhuni. आज दिनांक 18/06/ 2020 को थाना सरूरपुर के प्रांगण में मेरठ सेवा समाज द्वारा पुलिस विभाग को फूल माला द्वारा सम्मान दिया गया एवं यहां के सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया और उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर खुर्द मेरठ के सभी डॉक्टर व कर्मचारियों को भी मालाओ द्वारा सम्मानित किया गया | जिसमें इनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य जैसे कोरो

Marks Distribution Rampur

Image
    दिनाँक 11 जून 2020 को आदर्श थाना मिलकखानम जनपद रामपुर के थानाध्ययक्ष श्री पुष्पेंदर कुमार वर्मा की उपस्तिथि में मेरठ सेवा समाज के दुवरा सड़क पर बिना मास्क् के चलते गरीब लोगो को मास्क का वितरण किया गया वितरण के दुवरा मेरठ सेवा समजा के कार्येकर्ता श्रीमती मार्ग्रेट ने अपनी संस्था के कार्यो को सपष्ट रूप से समझाया की संस्था लोगो को जागरक एवं आत्मनिर्भर बनाने का काम करती है , मास्क वितरण करने के समय शारीरिक दुरी का विशेष ध्यान रखा गया और लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी और शारीरिक दुरी का ध्यान रखते हुए बार बार हाथो को साबुन से धोने की आवश्यकता है। इस मोके पर मार्ग्रेट और सभी प्रिजोयना के प्रेरक   ममता , सुषमा , सुरेश , महेश , संगीता , सुनीता उपस्तिथ रहे।

World Environment Day 2020

Image
आज मेरठ सेवा समाज संस्था द्वारा मेरठ के 40 ग्राम पंचायतों में विष्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, जानीखुर्द, रोहटा, सरधना, दौराला, सरूरपुरखुर्द, मेरठ- जिसकी मुख्य थीम थी ‘‘प्रकृति के लिये समय‘‘ संस्था की विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत लॉक. डाउन के नियमों का पालन करते हुये पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना समन्वयक आरेन्द्र चौधरी ने कहा कि पौधे पृथ्वी के आभूषण होते हैं और हम लोग बहुत लंबे समय से इन आभूषणरूपी पौधों को निरंतर काटते जा रहे हैं जिसके कारण हमारी सुंदर हरी.भरी पृथ्वी अपनी प्राकृतिक सुंदरता खोती जा रही है और यही क्रम लगातार जारी रहा तो मानव जाती को भयंकर संकटों का सामना करना पड़ेगा। अत: अब हम सभी लोगों को तुरंत संभल जाना चाहिए और बिना देर किए जब भी और जहां भी मौका मिले वहीं व्रक्षारोपण करना चाहिए । ताकि पृथ्वी की खोयी हुई सुंदरता को वापिस लाया जा सके एवं यह द्रढ़ संकल्प से ही संभव है और इसी के साथ उपस्थित बच्चे, महिला समूह और पुरुषों ने प्रतिवर्ष 5 पौधे लगाने एवं पृथ्वी को हरा.भरा बनाने का संकल्प लिया।  इस अवसर पर संस्था के सचिव अमित मैसी ने कहा